छात्र, छात्राओं को आपदा से पहले व बाद कैसे बचाव करेंगे दी जा जानकारी

भूकंप से बचाव आदि विषयों पर विस्तार से बताया गया

बरेली। एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर आशीष पांडेय एवं उनकी टीम के सदस्य हवलदार प्रवीण कुमार कांस्टेबल रवि कुमार प्रशांत कुमार मुकेश कुमार व नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइन के एडीसी वरिष्ठ वेतनमान पंकज कुदेशिया एवं गुरु नानक खालसा विद्यालय सुभाष नगर के प्रधानाचार्य कवलजीत सिंह के साथ डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के समन्वय से गुरु नानक खालसा की छात्र, छात्राओं को आपदा से पहले व बाद कैसे बचाव करेंगे विस्तार से अभ्यास प्रदर्शन के साथ बताया गया जिसमें हार्ट अटैक पर सीपीआर बाढ़ आने पर बचाव कैजुअल्टी को उपलब्ध संसाधनों द्वारा किस प्रकार चिकित्सकीय सहायता हाथ पैर हड्डी टूट में किस प्रकार प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है भूकंप से बचाव आदि विषयों पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में विद्यालय से त्रिपाठी स्टाफ के साथ नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डन सुनील यादव ,सेक्टर वार्डन डॉ0 मिलिंद बजाज, हर्षित रस्तोगी, बिंदु , विवेक सक्सेना, गीतांजलि कश्यप, पिंकी आदि उपस्थित रहे।