बरेली । दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत कैंट थाने की ओर से महिला अपराध पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति का आयोजन किया गया ,जिसमें आज थाना कैंट की ओर से हेड कांस्टेबल लक्ष्मी के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रतीक्षा, कमलेश, रूबी और अमलेश के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, वचाब और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विशिष्ट योजनाओं जैसे चाइल्ड लाइन, वूमेन पावर लाइन, महिला हेल्पलाइन ,एंबुलेंस, फायर सर्विस, इमरजेंसी रिस्पांस नंबर आदि महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर्स को छात्राओं से शेयर किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी बालिका या महिला को शासन की प्राथमिकता अनुरुप तत्काल पुलिस सुरक्षा और संरक्षा मुहैया कराई जा सके ।
इसके अलावा घरेलू हिंसा से पीड़ितों के बचाव, संरक्षण और पुनर्वास के लिए संचालित शासन की योजनाओं की जानकारी भी छात्राओं को दी गई l
कार्यक्रम पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्वेता यादव एवं इंस्पेक्टर कैंट विश्वजीत प्रताप सिंह के निर्देशन में संचालित किया गया । विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य राधिका चंद ने सभी का धन्यवाद व्यापक किया l कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राएं एवं उनके समस्त शिक्षक उपस्थित रहे l