बरेली । गंगशील महाविद्यालय, नवाबगंज ,बरेली एवं साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय ,बरेली के मध्य हुए अकादमिक एम ओ यु के अंतर्गत आज दिनांक 17 अक्टूबर को महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में , आशुतोष सिंह असि प्रो ,चित्रकला विभाग, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं ने जल रंग की बारीकियों को सीखा तथा लाभान्वित हुए ।