जहर देकर बेटी को मारने का पिता ने लगाया आरोप , चेहरे पर थे चोट के निशान

पति करता था स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग

बरेली । थाना केंट क्षेत्र के गांव सैदपुर खजुरिया निवासी सज्जाद हुसैन ने अपनी बेटी अफरोज जहां 25 वर्षीय की शादी 6 साल पहले थाना फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी सैफी खान से की थी।

पति करता था स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग

पिता  सज्जाद हुसैन ने बताया अफरोज जहाँ की शादी में जमीन बेचकर सभी तरह का दहेज दिया था साथ में वैगन आर कार दी थी । शादी के 6 महीने के बाद उसका पति सैफी खान स्कॉर्पियो कार और प्लाट की मांग करने लगा । आए दिन अफरोज जहां के साथ मारपीट करता था में स्कॉर्पियो कार और प्लाट देने में असमर्थ था अफरोज जहाँ ने कई बार शिकायत की ससुराल वालों को समझा कर चले आते थे । शुक्रवार को अफरोज जहां के पति सैफी खान उसकी सास सहाना , ससुर हमीद उल्ला ने मेरी बेटी अफरोज जहाँ को जहर देकर मार दिया उसके साथ मारपीट भी की है चेहरे पर चोट के निशान थे । अफरोज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ससुराल वाले सभी फरार हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।