ज़िला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कार्यालय पर महात्मा गांधी व शास्त्री एवं पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी

कांग्रेस जनों ने देश की महान हस्तियों को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए

बरेली : शाहमत गंज चौराहा स्थित ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी एवं पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी  की जयंती पर एक विचार गोष्ठी हुई।
गोष्ठी से पूर्व उपस्थित कांग्रेस जनों ने देश की महान हस्तियों को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।
अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व आदर्शवादी था महात्मा गांधी की छवि महान राजनीतिक और समाज सुधारक की है जिन्होंने अपने अनेकों आंदोलनों के माध्यम से अंग्रेजों की चूले हिला कर रख दी और उनको देश से खदेड़ दिया वह अहिंसा के पुजारी थे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान ,जय किसान का नारा देकर देश की राजनीतिक पटल को पूरी तरह से बदल दिया था उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर देश और देशवासियों का उत्थान किया और वह देश को प्रगति के मार्ग पर आगे लेकर बड़े आज हम सभी महान हस्तियों को नमन करते हैं पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी की भी आज जयंती है उन्होंने भी अपने जीवन में बड़े संघर्ष किये और दीन ,दुखियों गरीबों ,वंचितों की लड़ाई लड़ी उनको उनका हक दिलवाया उनको भी नमन।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, दिनेश दद्दा, जुनैद हसन एडवोकेट, सुरेश बाल्मीकि, उल्फत सिंह कठेरिया, निशाकत अली, कमरुद्दीन सैफी, दत्त राम गंगवार, डॉक्टर सदाकत हुसैन, नबी हसन, मिश्रीलाल गंगवार, रिषीपाल सिंह, पाकीजा खान, ब्रह्ममा नंद शर्मा , इरशाद मंसूरी, आर सी कन्नौजिया, फ़राज़ अंजुम, भगवान दास, रईस अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।