ज़ुल्म और ज़्यादती से आजादी का पैग़ाम देती है ईद मीलादुन्नबी – मौलाना अदनान रज़ा

मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने ग़रीबों, ज़रूरतमंदों और मज़लूमों की मदद करने की अपील की

बरेली। ईद मीलादुन्नबी गुनाह, ज़ुल्मो – ज़्यादती, जहालत और नफ़रत से आज़ादी का दिन है। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने परिंदे आज़ाद करके यही पैग़ाम आम किया। इस मुबारक मौक़े पर नबीरा -ए- आला हज़रत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने ग़रीबों, ज़रूरतमंदों और मज़लूमों की मदद करने की अपील की।

ज़ुहर की नमाज़ के बाद ख्वाजा कुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर पदाधिकारियों और कार्य़कर्ताओं के साथ बड़ी तादाद में अकीदतमंद इकट्ठा हुए। हज़रत अदनान मियां ने पैग़ाम दिया कि ईद मीलादुन्नबी के मुबारक दिन अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मिलने वालों समेत तमाम ज़रूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम ने जहालत के अंधेरों मिटाकर इल्म यानि ज्ञान का नूर बांटने का पैग़ाम दिया। लिहाज़ा हमें चाहिए कि इस दिन हम ज़ुल्म, ज़्यादती, जहालत और नफ़रत को मिटाकर शांति और मुहब्बत का पैग़ाम आम करें। इतना ही नहीं, हमें यह अहद भी करना चाहिए कि तमाम मज़लूमों को ज़ुल्म और ज़्यादती के अंधेरी कोठरियों से आज़ाद करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि परिंदों को आज़ाद करके आरएसी इस्लाम के इसी संदेश को आम करना चाहती है कि किसी पर ज़ुल्म न किया जाए।

इस मौक़े पर मुशाहिद रफत अब्दुल हलीम खान रजब अली साजू राजू बाबा हनीफ अजहरी मुजफ्फर अली मोहम्मद जुनैद सईद सिब्तैनी रिज़वान रज़ा इब्ने हसन इशाकत अल्वी सलमान रज़ा उवैस रज़ा मोहम्मद आरिफ अमान रज़ा मोहम्मद चांद फारुख तहसीनी दानिश रज़ा उस्मान रज़ा यूसुफ रज़ा सलमान रज़ा मौजूद रहे। आखिर में हज़रत अदनान रज़ा क़ादरी ने दुआ फ़रमाई और ईद मीलादुन्नबी के मौक़े पर सभी का मुँह मीठा कराया।