जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच में आज आयोजित हुई कई शिक्षणेत्तर गतिविधियां

कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के "एप्टीट्यूड एंड जनरल एबिलिटी टेस्ट" आयोजित किया गया

बरेली । श्री गुलाब राय मॉन्टेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज शनिवार को सभी कक्षाओं के लिए विभिन्न अंतर सदनीय एवम एकल गतिविधियां आयोजित की गईं।

जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच में आज आयोजित हुई कई शिक्षणेत्तर गतिविधियां
जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच में आज आयोजित हुई कई शिक्षणेत्तर गतिविधियां

कक्षा 4 एवम 5 के लिए जहां “स्टोन पेंटिंग” प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए नमोनारायण सभागार में अंतर सदनीय “मैथ्स क्विज” आयोजित हुआ। कक्षा 9 एवम 10 के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत विभिन्न टॉपिक्स पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, वहीं कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के “एप्टीट्यूड एंड जनरल एबिलिटी टेस्ट” आयोजित किया गया। सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच में आज आयोजित हुई कई शिक्षणेत्तर गतिविधियां
जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच में आज आयोजित हुई कई शिक्षणेत्तर गतिविधियां

“मैथ्स क्विज” में रूबी हाउस प्रथम एवम सफायर हाउस द्वितीय घोषित हुए। प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवम प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अन्य गतिविधियों के विजेताओं की घोषणा सोमवार को की जाएगी।