बरेली । थाना कैंट क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी लालाराम का पुत्र 30 बर्षीय जितेंद्र शाम को घर के बाहर आतिशबाजी जला रहा था , उसी समय मिथुन , गौरव , शक्ति और शिवा सोनकर आ गए मिथुन बोला जितेंद्र से मेरा मोबाइल गिरवी रख लो और रुपए दो मुझे जुआ खेलना है जितेंद्र ने रुपये देने से मना कर दिया तभी मिथुन , गौरव और शक्ति ने गाली देना शुरू कर दी बीच बचाब समझाने आये जितेंद्र के पिता लालाराम पर हमला कर दिया लालाराम के चोट आ गई गांव बालो ने बीच बचाव कर दिया मामला शांत कर दिया । सुबह फिर मिथुन , गौरव, शक्ति और शिवा सोनकर आ गए और जितेंद्र उसके पिता लालाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी जितेंद्र का आरोप है शक्ति के हाथ मे तमंचा था उसने मेरे सिर में वट मार दी और लालाराम के लोहे की रॉड मार दी उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपये निकाल कर ले गए लालाराम और जितेंद्र दोनों घायलों ने थाना कैंट पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया ।