बरेली । मोटरसाइकिल की चाबी बनवाकर घर आते समय रास्ते में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान मौत हो गई।
म्रतक के पुत्र कृष्ण पाल ने बताया
जिला बदायूं के गांव घटपुरी निवासी 65 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम सिंह अपनी मोटरसाइकिल की चाबी बनवाने बदायूं गया था। चाबी बनवाकर वापस आते समय मालगांव के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया , अस्पताल की एंबुलेंस ने उसे बरेली मेधांश अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले अस्पताल पहुंचे अस्पताल में ज्यादा पैसे लेने का परिवार वालों ने आरोप लगाया है ओम प्रकाश की उपचार के दौरान सोमवार की सुबह को मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी और सात बच्चे हैं पांच लड़का दो लड़की सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।