डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुर्वेद के उत्थान के लिये एवं प्रचार प्रसार के लिये अथक प्रयास किये जा रहें हैं।

बरेली । अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अर्न्तगत एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा आयुष- प्रमोद- 2023 के अन्तर्गत आयोजित कार्यकमों की श्रंखला में गुरुवार को डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 68 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक माननीय डॉ राघवेन्द्र शर्मा एवं प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी के मौर्य ने सर्वप्रथम धन्वतरि भगवान को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया
डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया
डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया
डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया

प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी मौर्य द्वारा विधायक महोदय को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सर्जरी के जनक सुश्रुत और प्लास्टिक सर्जरी के जनक भी सुश्रुत हैं, जो चिकित्सा विधा हमारी संस्कृति है उसमें आज जरूरत है तो प्रचार प्रसार की, हमें उसके उत्थान के लिये अग्रसर होना होगा। उन्होने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुर्वेद के उत्थान के लिये एवं प्रचार प्रसार के लिये अथक प्रयास किये जा रहें हैं। उसी कडी में विगत आठ वर्ष से राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया जा रहा है, हर व्यक्ति तक आयुर्वेद विधा का ज्ञान पहुॅंचे, प्रतिदिन आयुर्वेद के अनुसार रहन सहन हो। जिससे स्वस्थ एवं सुखी समाज हो। उसी कडी में आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष का विषय भी ’’हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ रखा गया है। आज आयोजित कराई गयी डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बैच 2022 के सुमित एवं द्वितीय स्थान पर बैच 2020 के अनुराग पाठक रहे,

डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया
डिबेट प्रतियोगिता , टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 68 छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया

निर्णायक मण्डल में प्रो प्रीति शर्मा , डा संदीप द्विवेदी, डा निनित शर्मा रहे। टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में बैच 2022 के हेमन्त एवं द्वितीय स्थान पर बैच 2021 के आकाश यादव रहे। निर्णायक मण्डल में पूर्णिमा राव एवं उज्मा फात्मी रहे। माननीय विधायक महोदय द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यकम का संचालन डॉ शान्तुल गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रमों में प्रो रीता गुप्ता, प्रो देवकी नन्दन शर्मा, डा आभा द्विवेदी, डॉ संतोष कुमार, डॉ अतुल कुमार, डा रिंकी, डॉ अरूणेन्द्र कुमार, डा मधु, डा अनिल कुमार, डा दीपक कुमार, डा
जितेन्द्र आदि एवं संस्था के समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।