बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियां पर खाद को लेकर हाय तौबा मची हुई है। अल सुबह से ही लाइन में लगने के बाद किसान मायूस होकर वापस लौट रहे हैं ।संबंधित कर्मचारी मैन पावर की कमी बताकर किसने की समस्याओं से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। हालांकि एसडीएम आंवला ने दो टूक निर्देश दिए हैं, कि अतिरिक्त स्टाफ लगाकर खाद का वितरण किया जाए, जिससे रवि की बुवाई में किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आंवला की पश्चिमी व पूर्वी सहकारी समितियां पर दिन निकलते ही किसान लाइन में लग जाते हैं । घंटों खड़े रहने के बाद भी खाद न मिलने पर किसानों ने इसकी जानकारी एसडीएम गोविंद मौर्य को दी। उन्होंने मौके पर जाकर किसानों को समझने के साथ ही समिति के सचिवों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया ।पश्चिम सहकारी समिति के सचिव महिपाल सिंह ने स्टाफ कम होने की बात कही तो उन्होंने इसकी व्यवस्था अतिरिक्त करने को कहा। व्यवस्था संभालने के लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी निर्देश दिया ।
डीएपी को लेकर किसानों में मची है तौबायह कैसा
खाद न मिलने पर किसानों ने इसकी जानकारी एसडीएम गोविंद मौर्य को दी
Next Post