डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

संपूर्ण समस्या समाधान दिवस में 122 शिकायतें आई

बरेली । जिला अधिकारी की मौजूदगी में लगे संपूर्ण समस्या समाधान दिवस में गैनी के कश्यप समाज के लोगों ने जमीन पर कब्जा का आरोप लगाते हुए बैनर के साथ प्रदर्शन किया। किसानों नेताओं ने भी स्वागत किया और अपना ज्ञापन सौंपा। आँवला के इतिहास लेखक प्रोफेसर गिरिराज नंदन गुप्ता ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को आंवला बरेली व लखनऊ के इतिहास की पुस्तक भेंट की। हिन्दू वादी संगठनों ने भी मिशनरी स्कूल में रक्षा सूत्र कटवाने के मामले में ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी संजय सक्सेना ने पटुका पहनाकर स्वागत किया। तहसील दिवस में आई भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि शायद जन समस्याओं का निस्तारण ठीक नहीं है। इसके अलावा तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उनकी जांच कर वेतन काटने के निर्देश दिए। आँवला व थाना सिरौली की ज्यादा शिकायतें आने पर सुधार करने के लिए दिशा निर्देश दिए। संपूर्ण समस्या समाधान दिवस में 122 शिकायतें आई जिसमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व से संबंधित 38, पुलिस से संबंधित 35, विकास से संबंधित 17,स्वास्थ्य से संबंधित 2,समाज कल्याण से संबंधित 8, व अन्य 22 शिकायतें आईं। संपूर्ण समस्या समाधान दिवस में में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एसडीएम गोविंद मौर्य, तहसीलदार अर्ची गुप्ता, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिबरन सिंह,सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, कोतवाल सतीश कुमार, डॉक्टर इंतजार हुसैन व सप्लाई इंस्पेक्टर ललित श्रीवास्तव , के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।