बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले कुछ युवकों का डीजे पर हथियार लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था । इसके बाद पुलिस के पास वीडियो वायरल होने की सूचना पहुंची तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को अपनी शुरुआती जांच में पता चला कि वीडियो बिथरी चैनपुर के मेहतरपुर करोड़ गांव का है। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव के ही तीन शातिर युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बिथरी चैनपुर पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले डीजे पर हथियार लेकर कुछ युवकों के डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर्मपुर पुलिया के पास अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक में से दुर्वेश ,नौबत मेहतरपुर के वही एक अन्य आरोपी निर्दोष राठौर सहजनपुर थाना बिथरीचैनपुर का रहने वाला है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है।