बरेली। भले ही प्रदेश सरकार गरीबों को निशुल्क उपचार करवाने का दावा कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है। इसकी बानगी थाना किला क्षेत्र के फैजान की पत्नी है। चिकित्सक की लापरवाही का खामियाजा फैजान की पत्नी भुगत रही है।
किला थाना क्षेत्र की रहने वाली सलमा खान ने बताया उनके पड़ोस की लड़की सुविना का विवाह फैजान के साथ हुआ था। फैजान की पत्नी को प्रसव करवाने के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद से फैजान की पत्नी की हालत बिगड़ती चली गई। पैसा खत्म होने पर डॉक्टर ने उनको नर्सिंग होम से बाहर का रास्ता दिखा दिया । बताया वह जिला अधिकारी से यह गुहार लगाने आए हैं कि फैजान की पत्नी का सरकारी खर्चे पर उपचार हो सके जिससे उनकी जान बच जाए । यदि ऐसा नहीं हो तो जिस चिकित्सक की लापरवाही की वजह से उसकी यह हालत हुई है उसका खर्चा वह वहन करें या उस पर कार्रवाई करे।