बरेली। डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आंवला में प्राचार्य डॉ. महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। प्राचार्य डॉ एम पी सिंह ने दोनों महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं सिद्धान्तों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । डॉक्टर एकता सिंह ने शास्त्री के जीवन दर्शन के बारे में बताया। यहां पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान प्रो. सौरभ कुमार ने गीता पाठ, छात्राओं (अरीवा एवं नाजो) ने कुरान पाठ, प्रो. अर्चना पाण्डे ने गुरुवाणी तथा डॉ. अभिषेक सिंह ने बाइबिल का पाठ किया। प्रो. देवीशरण ने रामधुन का सामूहिक गायन कराया गया। प्रो. रामपूर्ति ने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गये सर्वोदय एवं अन्त्योदय की अवधारणा के बारे में बताया, एनएसएस एवं रोवर्स रेजर्स इकाई ने वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया। प्रो सचिन अग्रवाल, प्रो हिमांशु श्रीवास्तव, रामआसरे, सुरेंद्र मौर्य, विनोद, विशाल, कमल मौजूद रहे।