ताइक्वांडो के 150 छात्रों व छात्राओं ने प्रतिभाग किया

उत्तीर्ण बच्चों को बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया

बरेली ।उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में बो स्कूल ऑफ ताइक्वांडो के 150 छात्रों व छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बो स्कूल ऑफ ताइक्वांडो अकादमी की हेड कोच शालिनी विश्वकर्मा ने बताया कि 24 सितंबर दिन रविवार को बेल्ट सेरेमनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे सभी उत्तीर्ण बच्चों को बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें हार्दिक पंडित, उर्फ़िया खान, अनहद ,विभूति ,अर्पिता को येलो बेल्ट ,आयुष यादव ध्रुव गंगवार , पीहू शर्मा राजवंश को ग्रीन बेल्ट उज्ज्वल, ताशी, चेतन ,आराध्या, सम्राट , ट्रिश को ग्रीन वन और परिधि , शिवांगी, रेया, हुमैरा को ब्लू बेल्ट, आरिज और दिव्यांश को रेड बेल्ट और अनन्या व वीर मिश्रा को रेड वन बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रोहित गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व शुभकामनाएं दी।