दबंगों ने किया 62 बीघा जमीन पर कब्जा विरोध करने पर दी धमकी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार की शिकायत

भारतीय किसान यूनियन के संरक्षण में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगी व आवश्यकता पर आमरण अनशन भी करेगी

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी के क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला साहूकारा निवासी महावीर सिंह ने जिलाधिकारी से जमीन वापस करने की मांग की है। महावीर सिंह ने बताया पैत्रिक कृषि भूमि खसरा संख्या 374, 375 रकवा करीव 45 बीघा जो ग्राम सिरसा जागीर में स्थित है जो नदी में वहाव व कटान के कारण उस पार ग्राम मोहम्मदगंज ऐत्माली के क्षेत्र में चली गयी है जिसपर आज से 3 साल पूर्व ग्राम श्यापुर, थाना मीरगंज के रामपाल मल्लाह पुत्र नामालूम व हरिराम पुत्र नन्नू, डूंगर पुत्र जन्नू आदि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर जोत रखा है।
मेरी पत्नी का दूसरा खेत खसरा संख्या 191,199,218, 223 रकबा करीब 12 बीघा ग्राम सिरसा जागीर की कृषि भूमि को सिरसा जागीर निवासी अजय पुत्र राजेंद्र सिंह व सन्नू सिंह व अगनू सिंह पुत्रगण छोटे सिंह ने 2 वर्षों से जबरन कब्जा कर जोत लिया है।
पत्नी मुन्नी देवी का एक खेत गाटा संख्या 427/13/1 रकवा करीव 5 बीघा जो मोहम्मदगंज ऐत्माली में है उसे भी सन्नू सिंह व अगनू सिंह पुत्रगण छोटे सिंह निवासी सिरसा जागीर ने आज से एक वर्ष पूर्व प्रार्थिनी के खेत में सरसों की खड़ी फसल को जोत कर जबरन कब्जा कर लिया और उसमें गन्ने की बुवाई कर दी है। जिससे सम्बंधित पीड़ित प्रार्थिनी ने थाना फतेहगंज पश्चिमी व तहसील मीरगंज व बरेली के आला अधिकारीगणों तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत कर सहायता व मदद मांगी परन्तु उक्त दबंगों की राजनैतिक पैठ व समबन्धित तहसील प्रशासन की सांठगांठ के चलते पीडित को आजतक कोई भी सहायता व मदद नहीं मिली न ही कोई खेत वापस मिला । पीड़ित ने कहा कोई आवश्यक कार्यवाही न होने तथा हल्का लेखपाल नरेश कुमार गंगवार को पीडित के गाँव से नहीं हटाया गया तो दिनांक 3 नबंवर 2023 से प्रार्थिनी अपने परिवार सहित ब्लॉक परिसर फतेहगंज पश्चिमी, थाना फतेहगंज पश्चिमी पर भारतीय किसान यूनियन के संरक्षण में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगी व आवश्यकता पर आमरण अनशन भी करेगी ।