बरेली । कुतुबे बरेली हज़रत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे की दरगाह पर इज्तिमाई निकाह कराये गये।
मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा नूरी ने बताया पांच ज़रूरतमन्द जोड़ो की शादी का रिश्ता लड़का व लड़की के घर वालो ने तह किया था जिनके निकाह दरगाह पर हुए जिसमे अब्दुल आलम सिरोली, लड़की का नाम शबाना बिशारतगंज ,बॉबी नकटिया पी ए सी बरेली, शाहीन नकटिया मोहनपुर, इमरान सुर्खा बानखाना बरेली, रुखसार मंथरा, ताहिर सैदपुर हॉकिंस बरेली, निहा गूदड़ बाग प्रेम नगर के निकहा कराए गए दरगाह शाहदाना वली कमेटी ने शादी के खर्च की जिम्मेदारी लेकर शादी के इन्तेज़ाम कराये जिसमे जरूरत का घरेलू ग्रहस्ती का सामान दिया गया जिसमे जनाब हाफिज खा ठिरिया गुड्डू भाई तिलियापुर व शाहदाना के लोगो का साइयोग रहा लगभग 500 बारातियो के खानपान की व्यवस्था, के जी,एन,बैंकट हॉल इरफान हॉस्पिटल के बराबर में किया गया।
निकाह शहजादे तहसीने ने मिलत सूफी रिज़वान रज़ा खा ने पढ़ाये ,
प्रोग्राम दरगाह आला हजरत के मौलाना तौकीर रजा ख़ाँ की ज़ेरे सरपरस्ती में सम्पन्न हुऐ, जिसमे शहर की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की और अपनी दुआओ से नवाजा,मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया दरगाह शाहदाना वली पर सामुहिक शादियों का प्रोग्राम पिछली साल की तरह इस साल भी किया गया है जो हर साल किया जाएगा,जो ज़रूरतमन्द शादी के लिए लड़का लड़की है वो दरगाह पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।इस बार दरगाह की जानिब से 101,गरीब बच्चो को कंप्यूटर कोर्स भी कराया जाएगा,51 ज़रूरतमन्दो के आँख के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी कराए जाएंगे उसके लिए दरगाह कमेटी की ओर से तारीख दी जाएगी उसी तह तारीख के रोज़ कराये जाएंगे,
इस मुबारक मोके पर मौलाना तौकीर खा व दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा नूरी ने शाहदाना वली वेलफेयर सुसेटी के अध्यक्ष यसुफ़ इब्राहिम,सचिव वसी अहमद वारसी,शीरोज सैफ क़ुरैशी,मिर्ज़ा शाहाब बेग,सलीम रज़ा,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग,हाफिज खा ठिरिया,गुड्डू तिलियापुर,जमाल गोसी ज़फर अली,हाजी अबरार खा,इरफान रज़ा,को मोमेंटो देकर शॉल उड़ाकर समानित किया। रजिशटेशन के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर देना होगा दरगाह पर इस मुबारक मौके पर मुख्य रूप से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अधियक्ष परवेज़ मिया दिलावर खा, यसुफ़ इब्राहिम गफूर पहलवान,मोहम्मद सलीम रजा,अबरार खा,अकरम वारसी,शीरोज सैफ क़ुरैशी,जावेद खा,मेहबूब साबरी,इरफान रज़ा,गुल्लन खा,ज़फर अली,परवेज़ खा हनीफ मिया,शानू गोसी आसिफ सकलैनी,सलीम कादरी,अब्दुल सलाम,ज़र्दब साबरी,भूरा साबरी,हाफिज साबरी,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।