दहेज में बुलेट ना देने पर विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाया , इलाज के दौरान मौत , पिता ने लगाया आरोप

बरेली । जिला शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन गांव ठिरिया रतन निवासी सुरेश ने अपनी बेटी रेनू शर्मा की शादी 1 मई 2023 को जिला बदायूं के थाना दातागंज गांव गढ़ा निवासी नेमचंद के पुत्र विपिन के साथ शादी की थी पिता सुरेश का आरोप है शादी में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दी थी विपिन 2 महीने के बाद बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगा बुलेट मोटरसाइकिल मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण रेनू शर्मा को प्रताड़ित करते थे 26 नवंबर को पति विपिन , ससुर नेमचंद सास और जिठानी ने पेट्रोल डालकर रेनू शर्मा के आग लगा दी उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान शुक्रवार 1 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

दहेज में बुलेट ना देने पर विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाया , इलाज के दौरान मौत , पिता ने लगाया आरोप
दहेज में बुलेट ना देने पर विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाया , इलाज के दौरान मौत , पिता ने लगाया आरोप

मृतका रेनू शर्मा के पति विपिन का कहना है की रेनू शर्मा कुछ समय से मानसिक रोगी हो गई थी उन पर कुछ हवा का चक्कर था जिस कारण घर में कुछ दिन पहले भी साड़ियों में आग लगा दी थी विपिन ने रेनू शर्मा के मायके पिता सुरेश को इस बात की सूचना दी तो उन्होंने कहा जैसा भी है उसको अपने पास रखो और होली पर हम इसको बुलाएंगे। और 26 नबम्बर को अपने आप पेट्रोल डालकर आग लगा ली रेनू शर्मा से किसी प्रकार का घर में कोई विवाद नहीं हुआ था ना ही किसी ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की यह आरोप झूठा है।