बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर नई बस्ती रहने बाले दावत खाकर घर वापस जाते समय शहामतगंज पुल पर स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी जिसमें चार लोग घायल हो गए एक की मौत हो गई पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
जिला अस्पताल की मोर्चरी पर मौजूद मृतक के परिजन मोहम्मद आसिफ ने बताता मोहम्मद हसन के पुत्र 28 बर्षीय जैनुल अबेउद्दीन जरी का काम करते थे मंगलवार बार को अपनी मौसी , दो बहनें और भाभी के साथ किला क्षेत्र के बाकर गंज केडीएम बारात घर में दावत में शामिल होने गए थे । दावत खाकर वापस आ रहे थे शामतगंज पुल पर सामने से आ रही स्कार्पियो कार ने सेंट्रो कार में टक्कर मार दी जिसमें जैनुल अबेउद्दीन उनकी मौसी , दो बहनें और भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुचे डॉक्टर ने जैनुल अबेउद्दीन को म्रत घोषित कर दिया । घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है । पुलिस ने स्कॉर्पियो कर को कब्जे में ले लिया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।