दिल्ली में क्षितिज सक्सेना को किया सम्मानित

क्षितिज सक्सेना ने अपनी पहचान एक उत्कृष्ट रोबोटिक्स अध्यापक के रूप में बनायी है

बरेली। सुभास नगर निवासी क्षितिज सक्सेना ने 2020 में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय से इलैक्ट्रानिक्स से बी. टेक की डिग्री प्राप्त की। तत्पश्चात् उन्होने देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया व कई पुरस्कार भी प्राप्त किये। आज क्षितिज सक्सेना ने अपनी पहचान एक उत्कृष्ट रोबोटिक्स अध्यापक के रूप में बनायी है और बरेली का नाम रोशन किया है। उनके रोबोटिक्स के क्षेत्र में योगदान को देखते हुये गत 4 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली स्थित होटल रमाडा में आयोजित ग्लोबल एजूकेशन कानक्लेव के एक भव्य कार्यक्रम में कैंडिला फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी के वाइस चेयरमैन डा. पी.के. राजपूत, प्रो. डा. अनुपम हजारा राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवं डा. हरप्रीत कौर, ए.डी. सिंह जो वर्तमान में टाटा एयर इंडिया की उपाध्यक्ष है एवं एयर इंडिया की प्रथम महिला पायलट रही है, इन्होंने क्षितिज सक्सेना को सम्मान पत्र एवं ट्राफी भेंट की।