धान खरीद की धीमी गति पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को सुविधा देने के दिए निर्देश

शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को सुविधा देने के दिए निर्देश

बरेली। एसडीएम आंवला ने बुधवार को मंडी परिसर में लगे धान क्रय केंद्रो का औचक निरीक्षण कर धान खरीद की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने केंद्र इचांर्ज को दो टूक निर्देश दिए, कि मंडी परिसर में आने वाले किसानों को शासन की मंशा के अनुरूप सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम गोविंद मौर्य ने बताया मंडी परिसर में नौ धान केंद्र खोले गए हैं, इसमें से सात केंद्रौ पर खरीद शुरू हो गई है दो पर जल्द ही खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हिदायत दी है खरीद को सुगम बनाया जाए, जिससे किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े और उनको प्रोत्साहित कर केंद्र पर आने के लिए प्रेरित करें।