बरेली। वार्ड 58 के वाशिंदों की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटवा कर संकरी रास्ते को खुलवाया। मोहल्ला चाहबाई के हरीश कपूर, गीता, रवि कुमार साहित अन्य लोगों ने पड़ोसी युवक पर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ियां लगाकर रास्ते को अवरुद्ध करने की बात कहते हुए, नगर आयुक्त को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया रास्ता पहले से ही सकंरा है। उस पर दबंग पड़ोसी ने सीढ़ियां निकालकर रास्ते को और संकरा कर दिया है। इससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने अपनी टीम के साथ मौका मुआयना करने के बाद अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान परिवर्तन दल की टीम मौजूद रही।