नगर निगम बोर्ड हाॅल में सालों से लगी पूर्व जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें उतारकर किया उनका अपमान

बोर्ड हाॅल से उतारी गईं पूर्व जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों को सम्मान से लगाए निगम प्रशासन: गौरव सक्सेना

बोर्ड हाॅल से उतारी गईं पूर्व जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों को सम्मान से लगाए निगम प्रशासन: गौरव सक्सेना

बरेली । समाजवादी पार्टी पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स को पत्र लिखकर मांग की है कि नगर निगम बरेली के बोर्ड हाॅल में सालों से लगी सभी पूर्व जनप्रतिनिधि चेयरमैन, नगर प्रमुख महापौर एवं उप महापौर की तस्वीरों को किसके आदेश से कब हटाया गया है? इसकी जांच की मांग की और उन तस्वीरों को फिर से वहीं सम्मान से जल्द से जल्द लगवाने की उन्होंने मांग की, उन्होंने बताया कि पूर्व महापौर डॉ.आई.एस.तोमर  के कार्यकाल 2012 से 2017 तक तो सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें बोर्ड हाॅल की दीवारों पर सम्मान से लगी हुई थीं जिसमें प्रत्येक की तस्वीर पर उनका कार्यकाल भी अंकित था, लेकिन 2017 के बाद किसी समय अचानक से चुपचाप नगर निगम प्रशासन द्वारा उन्हें उतरवा दिया गया वर्तमान मे केवल वर्तमान महापौर की तस्वीर ही नगर निगम के जनप्रतिनिधि के तौर पर बोर्ड हाॅल में लगी हुई है जबकि वह सभी पूर्व जनप्रतिनिधि नगर निगम मे निर्वाचित होकर आने वाले सभी सदस्यों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जबकि एक तरफ अभी कुछ दिनों पूर्व ही नगर निगम बोर्ड की बैठक मे प्रथम नगर प्रमुख राजकुमार अग्रवाल के घर के सामने की सड़क का नाम उनके नाम पर रखने सम्बंधी प्रस्ताव पास करके महापौर ने उसका उद्घाटन किया वही दूसरी तरफ सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों की बोर्ड हाॅल में लगी तस्वीरो को हटाकर प्रथम नगर प्रमुख राजकुमार अग्रवाल सहित सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों का नगर निगम प्रशासन द्वारा जाने अंजाने मे अपमान किया गया है इसलिए ऐसा किसके आदेश से और कब किया गया इसकी जांच होना आवश्यक है। यह सभी पूर्व जनप्रतिनिधि अलग अलग दलों से संबंधित रहे हैं जिनमे भाजपा के जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं और वर्तमान मे नगर निगम में भाजपा के महापौर सहित सदस्यों की संख्या बहुमत मे होने के बाद भी पूर्व जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें उतर जाना यह प्रमाणित करता है कि भाजपा दल पूर्व जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करता। उन्होंने जल्द से जल्द पूर्व जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों को पूर्व की भांति बोर्ड हाल मे लगाने की मांग की।