बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक परिसर में बने हाल में भारतीय जनता पार्टी फतेहगंज पश्चिमी मंडल की वोटर चेतना महाअभियान के परिपेक्ष में एक बैठक मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू एवं मीरगंज विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा ने प्रत्येक बूथ पर 18 वर्ष के हो रहे युवाओं के नए वोट बढ़ाने के लिए कौन-कौन से (कागज) प्रपत्र लगेंगे उसकी जानकारी दी।
और बताया कि तथा 4 व 5 नवंबर 24, 25 नवंबर को बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा वोट बढ़ाए जाएंगे। इसलिए भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी ,शक्ति केंद्र संयोजकों व बूथों के अध्यक्षों को इस अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में जिला मंत्री मंजू कोरी, भाजपा नेता हरीश गंगवार, उपाध्यक्ष संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, सेक्टर प्रभारी ठाकुर धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल सक्सेना, महामंत्री डॉ नरोत्तम मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंटी मौर्य, सूरज राठौर, जीतू गुप्ता, डॉ मुदित सिंह, जगतपाल सिंह, सुबेदार मेज़र राम सिंह, जोगेंद्र सिंह, बाबूराम कश्यप, राघवेंद्र सिंह, लोकपाल, नितिन शर्मा, गुड्डी सिंह, मिथिलेश कश्यप, आदि मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।