बरेली । माह कुमार के नवरात्र की अष्टमी मनाई गई। सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ आना शुरू हो गई , बही दूसरी तरफ सुबह से ही घर घर कन्या जमाई गई । अष्टमी के मौके पर मां के भक्तों कन्या ज़माने के साथ अपना व्रत खोला। हालांकि सुबह से ही कन्याओं का ढूढ़ने सिलसिला शुरू हो गया। कन्यायें मिलने पर कन्याओं को पूजन करके भोज कराया गया। कन्याओं को खाने में पूड़ी- चने ,हल्वा , नारियल , जलेवी , दही फल , आदि से भोज कराया गया। इसके बाद मां के भक्तों ने अपना व्रत खोला। बाद में कन्याओं को उपहार स्वरुप चॉकलेट , रुमाल , हेयरबैंड , दक्षिणा आदि देकर विदा किया। देरशाम को मां के भक्तों ने मन्दिर में जाकर दर्शन किये और अपने परिवार की सुख सम्रद्धि के लिए मां से आशीर्वाद मांगा। बता दें कि कल यानी आने वाले दिन नवमी बनाई जाएगी इस दिन भी मां के भक्त कन्याओं को जमाने के साथ कन्याओं को भोज कराकर अपना व्रत खोलेंगे ।