नौ महला मस्जिद में की जायेगी इज्तेमाई दुआ : मौलाना तौकीर

जिला प्रशासन ने ग्राउंड की नही दी परमीशन

बरेली। फिलिस्तीन में इजराइल द्वारा मासूमों, बच्चों ,औरतों पर हो रहे जुल्म और कत्ल पर मगफिरत,और अमन के लिए 17 नवम्बर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में आयोजित किए जाने वाले इज्तेमाई दुआ के कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा परमीशन न दिए जाने की वजह से स्थान परिवर्तित कर नौ महला मस्जिद कर दिया गया है इस सम्बन्ध में अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए मौलाना ने कहा के बरेली पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमानों का केंद्र है इस वजह से दुनियां में कही भी जुल्म हो रहा हो तो हमारी जिम्मेदारी है के हम जुल्म के खिलाफ़ आवाज उठाएं लोगो की मदद करे अगर कुछ नही कर सकते तो उन के हक में दुआ करे। इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में मासूम बच्चों,औरतों का कत्ल ए आम किया जा रहा है हजारों बेकसूर मारे जा चुके हैं उनकी मगफिरत और मस्जिद ए अक्सा की आजादी के लिए हमने इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में इज्तेमाई (सामूहिक) दुआ रखी थी लेकिन जिला प्रशासन ने हमे अनुमति नहीं दी हम अमन में यकीन रखते हैं कोई टकराव नहीं चाहते इस लिए कल बाद नमाज़ ए जुमा नौ महला मस्जिद में इज्तेमाई दुआ की जायेगी उन्होंने औरतों से अपील की के अपने घरों में रहकर कम से कम एक पारा कुरान पड़े आयत ए करीमा का व्रत करें साथ ही जो लोग इज्तेमाई दुआ में शामिल नहीं हो रहे ।अपनी अपनी मस्जिदों में भी बाद नमाज़ ए जुमा दुआ करें उन्होंने कहा के अमेरिका समेत सभी मुल्कों में इजराइल के इस जुल्म के खिलाफ़ प्रदर्शन हो रहे है लेकिन सऊदी अरब ने फिलिस्तीन में जुल्म पर ठीक किरदार अदा नही किया।

नौ महला मस्जिद में की जायेगी इज्तेमाई दुआ : मौलाना तौकीर
नौ महला मस्जिद में की जायेगी इज्तेमाई दुआ : मौलाना तौकीर

दुनिया के मुसलमानों को सऊदी के खिलाफ़ आवाज उठाना चाहिए मौलाना ने कहा के नौमहला मस्जिद में बाद नमाज़ ए जुमा 2.30 पर दुआ होगी जो लोग फिलिस्तीन में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ है मासूम बच्चों औरतों के कत्ल किए गए लोगो के हक में दुआ करना चाहते है वह बाद नमाज़ ए जुमा इस दुआ में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा के सरकार ने इजराइल फिलिस्तीन पर शुरू में ठीक किरदार अदा नही किया लेकिन बाद में फिलिस्तीन में मदद भेजने के काम किया यह अच्छा कदम था। हम सरकार से अपील करते है के इजराइल से सभी सम्बंध समाप्त करे
जिला प्रशासन पर बोलते हुए कहा के सरकार के दवाब में हमे ग्राउंड में इज्तेमाई दुआ की परमीशन नही दी गई है यह तकलीफ़ दे है हम टकराव नहीं चाहते थे इसलिए सहमती से नौमाहला में इज्तेमाई दुआ रखी गई है मस्जिद के अंदर नमाज़ अदा करने और दुआ शामिल होने पर किसी को न रोका जाए उन्होंने कहा के देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है। कुछ लोगो के मानसिकता इतनी गिर गई है के वह इजराइल के साथ इस लिए हमदर्दी रख रहे है क्यू के उन की सोच यह है के फिलिस्तीन में मारे गए लोग मुसलमान है ऐसे लोग इंसानियत के दुश्मन है देश में आपसी भाई चारे के दुश्मन है ऐसे लोग एक खास सोच के पालन करने वाले है जो देश में नफ़रत में अपना फायदा देखते हैं ऐसे लोगो पर सरकार का हाथ है इस लिए वह नफ़रत फैला कर भी आज़ाद घूमते है तो दूसरी तरफ फिलिस्तीन में जुल्म के खिलाफ़ एक छोटा सा स्टेटस लगाने पर भी बच्चो को जेल भेजा गया यह मानसिकता देश हित में नही हो सकती प्रेस वार्ता में नदीम खान, मुनीर इदरीसी, नदीम कुरैशी, मुदस्सर मिर्जा, फरहत खान आदि मौजूद रहे।