बरेली । पंजाबी महासभा पंजाबी महासभा महिला इकाई ने बहुत धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ स्ट्रीट चिल्ड्रन के साथ चिल्ड्रन डे मनाया महिला इकाई ने बच्चों से केक कटवाया और बच्चों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया गया पार्टी स्थल को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया और बच्चों को चाऊमीन मोमोज पेटीज बिस्किट्स और चिप्स खिलाये गए सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए बच्चों से डांस करवाया गया क्विज करवाया गया और पुरस्कार बांटे गए बच्चों को आज के दिन का महत्व समझाया गया अध्यक्ष मनीष आहूजा ने कहा की स्ट्रीट चिल्ड्रन के साथ खुशी को बांटने का एक अलग ही आनंद है यह बच्चे जो इस तरह की पार्टियों में नहीं जा सकते उनके लिए ऐसी पार्टी ऑर्गेनाइजर करके उनकी चेहरे पर खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास पंजाबी महासभा महिला इकाई ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सिम्मी आनंद , सोनिया सेठी , सुमन अरोड़ा , रूमा गंभीर, पूजा नारंग , अंशिका , डॉ रश्मि सरपाल , शेफाली कालरा , रितु सीमा सेठी , पूनम घरखेल जू पायल गुलाटी, डिंपल भसीन, अंशिका अरोरा , पूनम अरोरा आदि ने सहयोग दिया।