‌पटेल‌ जी की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई

आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया शत-शत नमन किया

बरेली। शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर देश के प्रथम ग्रह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल‌ जी की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी हुई ।

विचार गोष्ठी से पूर्व उपस्थित कांग्रेस जनों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी और आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया शत-शत नमन किया ।
विचार गोष्ठी मैं अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि देश के प्रथम ग्रह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल नये भारत के निर्माता थे महात्मा गांधी जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सरदार की उपाधि दी थी उन्होंने भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्यकाल में सबको एकजुट किया और अपने महत्वपूर्ण निर्णय से देश ही नहीं विदेश में भी अपने देश का नाम रोशन किया उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकों महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं चलाकर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया दोनों महान हस्तियों को शत-शत नमन ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रथम ग्रह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी ने अपनी इच्छा शक्ति के बल पर साहसिक निर्णय लेकर देश का नाम रोशन किया ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला महासचिव पाकीजा खान, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, वरिष्ठ नेता ब्रह्मानंद शर्मा , हरदेव दिवाकर, पुत्तू लाल मौर्य, कमरुद्दीन सैफी , शारिक खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।