बरेली। जिला रुद्रपुर के थाना सितारगंज गांव कुंवरपुर सिसईया निवासी 30 बर्षीय जावेद पुत्र नसीर अहमद का पत्नी से विवाद चल रहा था जिसको लेकर युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पोस्टमार्टम हाउस पर खड़े परिजनों ने बताया जावेद और उसकी पत्नी शबनम में विवाद चल रहा था पत्नी दो महीने से अपने मायके में रह रही थी जावेद ससुराल में अपनी पत्नी के पास गया था शबनम से कहासुनी हो गई उसके बाद अपने घर पर रहने लगा सोमवार को घर से बाहर जहरीला पदार्थ खाकर आया जब घर पहुंचा जावेद की हालत बिगड़ने लगी परिवार वालों ने जावेद को शक्ति फार्म के पास अस्पताल में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली को रेफर कर दिया परिवार वालों ने जावेद को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मंगलवार की रात में मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।