कक्षा 9 से मानवेंद्र से संबंध थे आरती वर्मा के
बरेली। चार दिन पूर्व रेलवे ट्रैक पर मिली लाश का खुलासा करते हुए फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक 21 सितंबर को ग्राम शिवपुरी निवासी अशोक कुमार ने अपने भाई रामवीर की गुमशुदी दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान सामने आया मृतक रामवीर की पत्नी आरती वर्मा के संबंध पढ़ाई के समय से ही निकसुआ निवासी मानवेंद्र सिंह थे।
आत्महत्या दिखाने के लिए नशे की हालत में ग्रामीण को रेलवे ट्रैक पर डाला
विवाह के बाद भी वह अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी। इसको लेकर मृतक व उसकी पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। आरती वर्मा पति के साथ न रहकर प्रेमी के साथ अपना जीवन गुजारना चाहती थी, उसने षड्यंत्र के तहत अपने प्रेमी से बात करने के लिए तिलहर से सिम खरीद कर दी थी। बताया मृतक रामवीर को उसकी पत्नी के प्रेमी मानवेंद्र ने एंजॉय के नाम पर टिसुआ बुलाया, वहां पर मानवेंद्र के ही गांव का उसका दोस्त सौरभ मौजूद था। तीनों ने वहां दारू पी उसके बाद वह मृतक रामवीर को गलथुआ फाटक के पास ले गए। वहां भी उन्होंने बैठकर शराब की ।अधिक नशा होने पर दोनों मृतक रामवीर को रेलवे लाइन पर डालकर चले आए, ट्रेन से काटकर उसकी मौत हो गई। इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम, उप निरीक्षक इशरत खां, आरक्षी गौरव यादव,पूजा ,हिमांशु पांडे टीम में शामिल रहे।