पाक सफर उमराह के लिए जा रहें जायरीनो के जत्थे को किया विदा

सबसे पहले जायरीनों ने सुबह फज्र की नमाज़ अदा की

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में जायरीन मुबारक सफर-ए उमरा के लिए रवाना हुए। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे व लोगों ने लबैक अलाहुम्मा लबैक आदि नारों के साथ सभी जायरीनों का जोश व खरोश के साथ विदा किया।
इसमें सबसे अहम बात यह रही कि  नन्ने अंसारी उर्फ अब्बा जी जिनकी काफी समय से दिली तमन्ना थी कि मक्का मदीना में हाजिरी हो जाए उनकी यह तमन्ना पूरी करने में हुसैनी मस्जिद कमेटी का अहम रोल रहा है
सबसे पहले जायरीनों ने सुबह फज्र की नमाज़ अदा की। जिसके बाद पूरा जत्था एक जुलूस की शक्ल में कस्बे में घूमा।
इस दौरान उमराह के लिए जा रहे हाफिज जकी उनकी पत्नी और बच्चों ननने अंसारी अब्बा जी से लोगों ने मक्का मदीना पहुंच कर अमन चैन की दुआ मांगने की दरख्वास्त की। परिजनों व मोहल्ले वासियों ने फूल-माला पहनाकर जायरीनों को विदा किया। सफर-ए-उमरा करने के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर मस्जिदों के इमाम व रईस अहमद, सरदार अजहरी, असद अंसारी, डॉक्टर इस्लाम, मोहम्मद शरीफ, एडवोकेट इमरान अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।