पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपा

एससी, एसटी, ओबीसी समाज को काफी पीछे कर दिया गया है

बरेली । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । उन्होंने ज्ञापन में बताया देश में हजारों साल से व्याप्त ब्राह्मणवादी वर्ण एवं जाति व्यवस्था के कारण एससी, एसटी, ओबीसी समाज को काफी पीछे कर दिया गया है। इसलिए संविधान में ओबीसी एससी एसटी समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष प्रावधान के तहत आरक्षण व्यवस्था लागू की गई। हमारे समाज के पिछड़ेपन के कारण उनकी महिलाओं का पिछडापन अत्यधिक है जिनकी बराबरी स्वर्ण जाति की महिलाओं से नहीं की जा सकती। महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं को सवर्ण महिलाओं के साथ में ही रखना ओबीसी महिलाओं के साथ धोखेबाजी है। इससे ओबीसी महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलेगा और महिला आरक्षण के नाम पर केवल सवर्ण महिलाओं को ही फायदा होगा। उन्होंने महिलाओं को अलग-अलग उनकी संख्या के अनुपात में आरक्षित करने की मांग की है। इसके साथ ही महिला आरक्षण के अंतर्गत ओबीसी महिलाओं को भी संख्या के अनुपात में सीटें आरक्षित करने की मांग की । ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूप सिंह कश्यप, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार, चंद्र प्रकाश, मोती, बलबीर, सियाराम आदि मौजूद रहे।