पीड़ित परिवार से कल मिलेंगे किसान नेता डॉ रवि नागर

किसान नेता डॉ रवि नागर का कहना है कि निर्दोष किसान संतोष शर्मा की हत्या पुलिस की निरंकुशता और प्रदेश में बेलगाम पुलिस के चेहरे का परिणाम है।

बरेली। आलमपुर जाफराबाद के किसान संतोष शर्मा की पुलिस की पिटाई से हत्या बेहद दुखद हैं।
किसान नेता डॉ रवि नागर का कहना है कि निर्दोष किसान संतोष शर्मा की हत्या पुलिस की निरंकुशता और प्रदेश में बेलगाम पुलिस के चेहरे का परिणाम है।
पूरी पुलिस चोकी निलम्बित हो गई है।सभी दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। क्या यह काफी हैं। एक हसंता खेलता परिवार पुलिस की निरंकुशता की भेट चढ गया। संतोष शर्मा जो अकेला परिवार का सहारा था अब उस परिवार का क्या होगा य़ह एक बड़ा सवाल है। जिसकी जवाबदेही भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की हैं। इस पर प्रशासन क्या निर्णय लेगा य़ह प्रशासन का विषय है किंतु एक किसान संगठन एवं इंसान होने के नाते कल दिनाँक 12 नवंबर को प्रातः 11 बजे पीड़ित परिवार मिलकर सान्त्वना देंगे एवं परिवार के लिये अर्थिक मदद एवं हत्यारोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र से शीघ्र हो यह मांग करेंगे।