बरेली । पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मौन धरना दिया कर्मचारी समाज पिछले कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहा है जिसके तहत लाखों कर्मचारी एवं शिक्षक लखनऊ एवं दिल्ली में प्रदर्शन करके सरकार के सामने अपना आक्रोश जता चुके हैं पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सरकार मौन साधे हुए हैं इसीलिए आज कर्मचारियों ने मौन धरना देकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया मौन धरने के बाद सभी कर्मचारी धरना स्थल से उठकर हाथों में अपनी मांग की तख्तियां लेकर मौन ही पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे कलेक्ट्रेट गेट पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम रमेश चंद्र को सौपा गया।
प्रदर्शन में रेलवे, आयकर, माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों के साथ ही राज्य सरकार के वाणिज्य कर, सिंचाई, कृषि, लोक निर्माण, एनसीसी, वन, विद्युत, राजस्व संग्रह अमीन संघ, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ आदि संगठनों के सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया ।
कलेक्ट्रेट गेट पर संयुक्त मंच के जिला संयोजक एवं नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि आज मौन व्रत रखकर हमने अपनी मांग को दोहराया है हमें हर हाल में पुरानी पेंशन लेनी है सहसंयोजक एवं आयकर महासंघ के सर्किल महासचिव रविंद्र सिंह ने कहा कि संयुक्त मंच के बैनर तले नवंबर 2022 से शुरू हुई मुहिम में आज 2 घंटे का मौन व्रत रखकर हमने कमर कस ली है पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे सहसंयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य कर्मचारी परिषद लगातार आंदोलन कर रही है अब केंद्रीय कर्मचारियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर आंदोलन चल रहे हैं यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आम हड़ताल एवं भारत बंद की तैयारी है सहसंयोजक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगामी लोकसभा चुनाव में लाखों लाख कर्मचारी एवं शिक्षक समाज सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा ।
संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि कर्मचारी के रिटायरमेंट पर कितनी पेंशन मिलेगी इसकी कोई गारंटी एनपीएस में नहीं है इसीलिए हम पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं पुरानी पेंशन कर्मचारी एवं शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि विधायक एवं सांसद खुद तो तीन-तीन, चार-चार पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों एवं शिक्षकों को पेंशन नहीं मिल रही सरकार की यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी ।
धरने में रेलवे के जगबीर सिंह यादव, ताजुद्दीन, विपेन्द्र ठाकुर, संतोष मिश्रा, शकील, कुलदीप, जितेंद्र, आयकर विभाग के अरुण जायसवाल, राकेश सिंह, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, राजकुमार सिंह, कुलदीप राठौर, प्राथमिक शिक्षक संघ के मनोज गंगवार, योगेश गंगवार, बलवीर सिंह, पुष्पराज सिंह, तपन सिंह मौर्य, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से इं देवदत्त पचौरी, इं रणवीर सिंह, इं आशीष यादव, सिंचाई विभाग से विमल कुमार वशिष्ठ, नंदलाल, संतोष पांडे, राजस्व संग्रह अमीन संघ से सूर्य प्रकाश, जोरावर सिंह, बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, महामंत्री संजीव मेहरोत्रा, कृषि विभाग से मुरारी लाल गंगवार, प्रेमपाल, वन विभाग से संजय शर्मा, वाणिज्य कर से मुकेश कनौजिया, शर्मिला बंसल, अनीता गंगवार, बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ से राजीव शर्मा, आयुर्वैदिक कर्मचारी संघ से दीनदयाल रस्तोगी, सुनील गंगवार, माध्यमिक शिक्षा कर्मचारी संघ से राहुल सक्सेना, हरिशंकर, एनसीसी कर्मचारी संघ से जगपाल भाटी, बरेली कॉलेज कर्मचारी संघ से जितेंद्र मिश्रा, हरीश मौर्य, पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से सर्वेश मौर्य आदि रहे।