पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

जिला अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जो बिगुल फूंका गया है, उसकी लडाई हम कर्मचारी शिक्षक जीत कर ही दम लेंगें

बरेली । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिविल लाइंस सिंचाई विभाग परिसर में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उत्तर प्रदेश ने जनपद शाखा बरेली के तत्वाधान में समस्त कर्मचारी-शिक्षक संगठनों द्वारा धरना दिया जिला अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग से रैली निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

जिला अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जो बिगुल फूंका गया है, उसकी लडाई हम कर्मचारी शिक्षक जीत कर ही दम लेंगें। आज के आन्दोलन से हमने भी संघर्ष की शुरुवात कर दी है
और यदि हमें गम्भीरता से नहीं लिया गया तो जनवरी 2024 में प्रदेश के समस्त कर्मचारी शिक्षक लखनऊ के लिये कूच कर विधान सभा पर धरना देंगे। विकास भवन कर्मचारी महासंघ के हरीश गंगवार द्वारा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों के लिये कितनी आवश्यक है व नयी पेंशन के अन्तर्गत जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें इतनी पेंशन नहीं मिल रही कि वह अपना जीवन यापन कैसे करे । यूपी रोडवेज के रवीन्द्र पांडे ने बताया कि हमें हर हाल में पुरानी पेंशन हूबहू चाहिये, उसमें कोई संसोधन बर्दाश्त नहीं है। एस-4 की उपाध्यक्ष विनीता सक्सेना द्वारा बताया गया कि देश में संविदा पर भर्तियों पर रोक लगनी
चाहिये, सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण बन्द होना चाहिये और नियमित भर्तियां ही होनी चाहिये। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कोविड काल में हमारे भत्ते समाप्त कर दिये गये, जो हमारे मनोबल को गिराने का काम किया है। सिंचाई खण्ड बरेली में गुलसमर फात्मा जो नयी पेंशन स्कीम में आती हैं, 2025 में सेवानिवृत्त हो रही हैं, उन्होंने अपने दुख का इजहार करते हुये सरकार से गुहार लगायी और कहा कि मैं कैसे अपना परिवार चलाऊंगी, कैसे अपना बुढापा काटूंगी, मैं इसके लिये बहुत चिन्तित हूं। इसी कार्यालय से नयी पेंशन में अब्बास अली, चपरासी भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिन्हें 1632 रुपये पेंशन मिल रही है।
अन्त में सभी ने एक सुर में पुरानी पेंशन की बहाली की आवाज को बुलन्द किया और कहा कि नयी पेन्शन दे दो राजनेताओं को और हमें हमारी पुरानी पेंशन वापस कर दो। पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी हमें स्वीकार नहीं है। नयी पेंशन में कर्मचारियों के पैसे के साथ जुआ खेला जा रहा है। हमारे पैसे की कोई गारण्टी नहीं है। हमें एनपीएस स्वीकार नहीं है।
ज्ञापन के दौरान गोविन्द कुमार गंगवार, निर्भय हिन्द आजाद, रामकुमार उपाध्याय, अक्षय कुमार, नेत्रपाल, सुनील कुमार, कमलेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, मुन्नी देवी , दुर्गा कुमारी, राजेन्द्र कुमार, गंगाचरण कश्यप, रामनाथ कश्यप, पंकज कुमार सक्सेना, रिशी पाल पटेल, मोहम्मद इरफान, गौरव मिश्रा, विकास बाबू, विक्की बाबू, गुलसमर फात्मा, मनोज कुमार वाल्मीकि, परम सिंह, कपिल गंगवार, भारत पटेल, नेहा सक्सेना, बृजमोहन अकेला, अंशुल राज तोमर, सुरेन्द्र, दिनेश कुमार, आशीष कश्यप, श्यामपाल वाल्मीकि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।