पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 21 एवं 22 नवंबर को होगा हड़ताल मतदान

मजदूर के हक की लड़ाई है

बरेली। एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जॉइंट फोरम के अंतर्गत लिए गए फैसले तथा ए आई आर एफ के 99 वार्षिक अधिवेशन जो मुंबई में संपन्न हुआ उसमें दिए गए प्रस्ताव तथा दिये कैलेंडर के अनुसार दिनांक 21 एवं 22 नवंबर को पूरे हिंदुस्तान में भारतीय ट्रेनों पर रेल कर्मचारियों द्वारा हड़ताल मतदान किया जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 21 एवं 22 नवंबर को होगा हड़ताल मतदान
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 21 एवं 22 नवंबर को होगा हड़ताल मतदान

उन्होंने बताया कि एक सूत्री मांग को लेकर जिसमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के बने जॉइंट फोरम के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हड़ताल मतदान कराकर कर्मचारियों से उनकी राय ले ली जाए हड़ताल के नियम के अनुसार कर्मचारियों से मतदान कर यह सुनिश्चित किया जाना है कि आप पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर हड़ताल में जाने के लिए तैयार हैं। अथवा नहीं और यदि कर्मचारियों ने 60% अधिक मतदान पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में किया तो हड़ताल की नोटिस देकर जनवरी अथवा फरवरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी उन्होंने कहा कि यह मजदूर के हक की लड़ाई है और यह आर-पार की लड़ाई है अब भले ही कोई भी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन पुरानी पेंशन बहाल कराकर गारंटीड पेंशन को लागू करवाने के बाद ही दम लिया जाएगा। आज इसी उपलक्ष्य में मंडल कार्यालय इज़्ज़तनगर पर सभी 14 ब्रांचो में कुमारी श्रद्धा सक्सेना जो सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट हैं तथा सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के सदस्य हैं उनके द्वारा बक्सों को सील कर विभिन्न शाखाओं में भेजे गए 21 एवं 22 तारीख को पूरे मंडल में हड़ताल मतदान एन ई रेलवे मजदूरी यूनियन द्वारा कराया जाएगा । बक्सा सील करते समय निम्नलिखित यूनियन पदाधिकारी उपस्थित । जिनमे संजय त्यागी, रामकिशोर, प्रशांत, बीके झा, धर्मेंद्र चौहान ,सुंदर सिंह, आरती जोशी, मनोज, सोनम, पिंकी सिंह, ताजुद्दीन, विप्रेन्द्र ठाकुर, पूजा चौहान इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित है। केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने श्रद्धा सक्सेना का आभार प्रकट किया तथा उनकी उपस्थिति में सील कराया गया बक्सों को विभिन्न शाखों में भेजने का काम किया। उन्होंने बताया कि 22 तारीख को पूरे अन्य रेलवे जोन में भी हड़ताल मतदान कराया जाएगा।