बरेली । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भमौरा थाने का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार की देर शाम को भमोरा थाने में जाकर अभिलेखों,महिला/साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात,मैस निरीक्षण कर संबंधित 10 कर्मचारियों से जानकारी करने के उपरांत साफ-सफाई तथा अभिलेखों के उचित रख-रखाव रखने के निर्देश दिए।