पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल

तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध तमंचों के अलावा गौ वध करने के औजार बरामद हुए।

बरेली। हाफिजगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध तमंचों के अलावा गौ वध करने के औजार बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह 4 बजे चैकिंग के दौरान ग्रेम गांव के पास लाडपुर गौटिया मार्ग पर पीलीभीत बाईपास के पास एक संदिग्ध मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिसको चैकिंग के लिए रोका गया तो संदिग्ध बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ में जबाबी कार्यवाही में फायर किया गया जिससे एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी । आमने सामने की फायरिंग में आरक्षी हीरालाल राठी भी घायल हो गये।
पकडे गये बदमाशो ने पूछताछ पर अपना नाम सलीम नि0 ग्राम टोडीपुरा थाना टाण्डा जिला रामपुर व सलीम नि0 ग्राम दोलपुरी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद बताया। पूछताछ के दौरान बताया 25 अक्टूबर को सुन्दरी गाँव में समीर कुन्जा व अन्य साथियों के साथ गौकशी की थी। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ,उप निरीक्षक मोहित चौधरी ,नवीन कुमार ,मुख्य आरक्षी विकास कुमार ,आरक्षी हीरालाल राठी टीम में शामिल रहे।