लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार की धूम देशभर में है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में आज जन्माष्टमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाएगा। मथुरा, वृंदावन और गोकुल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लाखों की तादाद में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं। वहीं, लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर खास सजावट की गई है।
हालांकि, त्योहार को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों के प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं।, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का मथुरा पहुंचना शुरू हो गया है। ब्रज में भी श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। जन्मभूमि परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।