पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को किया सम्मानित

एक अप्रिय घटना से बचा जा सका।

बरेली। महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्रवीर रमण ने इज्जतनगर मंडल पर संरक्षा के क्षेत्र में माह अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 रेल कर्मियों को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर ’माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ घोषित किया ।
इज्जत नगर मंडल के काठगोदाम सवारी एवं माल डिब्बा डिपो में टेक्निशियन-। के पद पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार वर्मा ने 08 अगस्त को बाघ एक्सप्रेस के आगमन पर प्लेटफार्म अनुरक्षण के समय जांच में शयनयान श्रेणी के कोच के एक्सेल बाक्स हाउसिंग विंग में क्रेक का पता लगाया जो कि रनिंग में ट्रेन दुर्घटना का कारण बन सकता था। उनकी तत्परता से कार्य करने से संभावित दुर्घटना से बचा जा सका। बदायूॅ में ट्रैक मेन्टेनर के पद पर कार्यरत प्रेम सिंह ने 05 अगस्त को कार्य के दौरान ऊझॉनी-बदायूॅ के मध्य पुल सं. 400 पर तेज बारिश के कारण 08 स्लीपर के मध्य का बैलास्ट धसा हुआ देखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु रेल पथ संरक्षित किया, जिससे एक अप्रिय घटना से बचा जा सका। बदायूॅ में ट्रैक मेन्टनर के पद पर कार्यरत सत्यपाल सिंह मीना ने 23 अगस्त को ऊझॉनी-बदायूॅ के मध्य नवनिर्मित सीमित ऊॅचाई के सब-वे सं. 280 सी. पर तेज बारिश के कारण तीन स्लीपर के मध्य बैलास्ट धसा हुआ देखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु रेल पथ संरक्षित किया।