बरेली । पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बरेली मंडल की विशाल सभा मंडल अध्यक्ष ए के अरोरा की अध्यक्षता में पुराने बस स्टैंड पर संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर , प्रमुख वक्ता राज शेखर नागर प्रांतीय महामंत्री और दिलीप पांडेय प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रहे। सभा में परिवहन निगम, गन्ना मिल, इफ्को, नेशनल सीड कार्पोरेशन, आवश्यक वस्तु निगम और अपट्रान एवं सिंचाई आदि अनेक विभागों के ई पी एस 95 पेंशनर्स साथियों ने प्रतिभाग किया। मंडल अध्यक्ष ए के अरोरा आन्दोलन समिति के नामित सदस्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभा को आर एस गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, सुनील कुमार कंचन, जे पी मेहरोत्रा, वेद पाल सिंह, उमेश चंद्र जौहरी, श्रीराम लांवा, श्याम स्वरूप, नरेंद्र प्रकाश सक्सेना आदि विभिन्न विभागों के विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।
राष्ट्रीय नेतृत्व के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य अतिथि राजीव भटनागर , दिलीप पांडेय प्रदेश कोषाध्यक्ष और राज शेखर नागर प्रांतीय महासचिव ने ई पी एस 95 पेंशनर्स साथियों के हित में न्यूनतम पेंशन रुपए 7500+डी ए मुफ्त चिकित्सा सुविधा आदि चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने के क्रम में प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वाहन किया । महेश कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने असमर्थ दस सदस्यों को अपने व्यय पर रेल में आरक्षण का आमंत्रण दिया। अन्त में सभाध्यक्ष ए के अरोरा ने शतप्रतिशत संख्या में 07 दिसम्बर 2023 को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।