बरेली । भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के पुनः जिला अध्यक्ष बनने के उपरांत प्रथम बार अपने गृह विधानसभा बहेड़ी आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही गर्म जोशी से जिला अध्यक्ष पवन शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।
बहेड़ी के कनमन में पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार व पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल व आतिशबाजी के साथ पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर स्वागत व अभिनंदन किया।
इसके उपरांत गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में वहाँ के प्रधानाचार्य हरिकेश सिंह ने व नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष पवन शर्मा का माला पहना कर स्वागत किया।
बहेड़ी सीमा से बहेड़ी नगर तक सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा के स्वागत में रोड शो निकाला गया, जगह जगह सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। बहेड़ी विधानसभा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राम लीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने बहेड़ी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के असीम प्रेम के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि मैं सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं के उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहूंगा।
आप सभी के प्यार व सहयोग से ही मुझे शीर्ष नेतृत्व ने दुबारा जिला अध्य्क्ष बना कर संगठन की जिम्मेदारी दी है।
जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां घर घर तक पहुचाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग संतुष्ट है, मोदी जी की नीतियों के कारण आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। धारा 370 हटाने व तीन तलाक समाप्त करने और भव्य श्रीराम जी का मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक काम भाजपा में ही हुए है। जिसके कारण केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनना तय है।
पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी 2024 के चुनाव में जुटने के लिए कहा और जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा के नए कार्यकाल के लिए उनको शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, अजय सक्सेना, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख अमरेंद्र सिंह गोल्डी, बहेड़ी नगर पालिका चेयरमैन रश्मि जायसवाल, मुकेश राजपूत, ऋषभ बेनीवाल, अजय अरोरा, कुंवर सेन मौर्य, आसेराम कश्यप, मंडल अध्य्क्ष भानू प्रताप, सुनील रस्तोगी, सतीश राठौर, सुरेंद्र प्रताप, राजेन्द्र सिंह, सुरेश वंगवार, राहुल गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।