बरेली। अलीगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ काटने पर वन विभाग की टीम ने आरोपी से जुर्माना वसूला। क्षेत्रीय वनाधिकारी ए के गंगवार ने बताया ग्राम गैनी के नरेंद्र पाल ने विभाग से बिना अनुमति लिए चोरी छुपे नीम, शीशम व आम के प्रतिबंधित पेड़ काट लिए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। बताया अवैध रूप से पेड़ काटने के आरोप में नरेंद्र पाल से 42000 जुर्माना वसूला।