प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर देवेश

मुख्य अतिथि फरीदपुर विधानसभा के विधायक प्रो श्याम बिहारी

बरेली । अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के अर्न्तगत एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा आयुष-प्रमोद-2023 के अन्तर्गत कार्यकमों की श्रंखला में बुधवार को निबन्ध प्रतियोगिता, रिसाइकिल द वेस्ट, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर देवेश
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर देवेश

प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फरीदपुर विधानसभा के विधायक प्रो श्याम बिहारी द्वारा धन्वतरि भगवान को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्राचार्य एवं अधीक्षक द्वारा विधायक का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रो श्याम बिहारी ने आयुर्वेद चिकित्सा में प्रयोगी हल्दी, अर्जुन, सुर्दशन के गुणों के बारे में बताया, उन्होने बताया कि आयुर्वेद में शोध कार्यो को बढाना होगा जिससे आयुर्वेद तकनीकी रूप से सुदृढ को सकें, उन्होने संस्कृत भाषा के ज्ञान पर जोर दिया। उनके द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर देवेश
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर देवेश

रिसाइकिल द वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बैच 2020 के आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर बैच 2021 देवेश एवं शुभा 2022 के हेमन्त एवं अंशिका रहे, निर्णायक मण्डल में डा आभा द्विवेदी, डा साधना शाक्य, डा दीपक कुमार रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकाश यादव बैच 2021 द्वितीय स्थान पर 2022 की इशिका जयसवाल रहे, निर्णायक मण्डल में डा साधना शाक्य, डा प्रणव गौतम, डा शान्तुल गुप्ता रहे। कार्यकम का संचालन डॉ शान्तुल गुप्ता द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो डी के मौर्य ने बताया कि दिनांक 02 नबंवर को टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं डिबेट का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रो देवकी नन्दन शर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉ अतुल कुमार, डा रिंकी, डॉ अरूणेन्द्र कुमार सिंह, डा मधु ने सहयोग किया ।