प्रधानमंत्री के कर कमलों से संकल्प सप्ताह का शुभारंभ

स्मार्ट ऑडिटोरियम में नीति आयोग के द्वारा प्रधानमंत्री के कर कमलों से संकल्प सप्ताह का शुभारंभ

बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज बरेली स्थित स्मार्ट ऑडिटोरियम में नीति आयोग के द्वारा प्रधानमंत्री के कर कमलों से संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करते हुए आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली जनपद से वर्चुअल संवाद किया गया। आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आकांक्षी ब्लॉक को आकांक्षा से आगे प्रेरणा तक ले जाने के स्वप्न को साकार करने के मुख्य बिंदुओं को रखा गया।आज उस मंच के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के विविध विकास खंडों के चयनित शिक्षक/ शिक्षिकाएं तथा निपुण बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रधानमंत्री के कर कमलों से संकल्प सप्ताह का शुभारंभ
प्रधानमंत्री के कर कमलों से संकल्प सप्ताह का शुभारंभ

आकांक्षी ब्लॉक से संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद बरेली के ब्लॉक बहेड़ी के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शुमाली डांडी की शिक्षिका रंजना अग्रवाल से वर्चुअली बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकीय इंटर कॉलेज बरेली स्थित स्मार्ट ऑडिटोरियम में बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर में आयोजन हेतु बधाई देते हुए आकांक्षी ब्लॉक के चिंतन शिविरों में सबसे प्रभावी विचार तथा कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने तथा लर्निंग आउटकम एवम गतिविधि आधारित शिक्षण से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा की।
गौरव का विषय रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख चर्चा करते हुए शिक्षिका रंजना अग्रवाल के द्वारा यह बिंदु भी रखा गया कि वर्तमान में जनपद बरेली शत प्रतिशत स्मार्ट कक्षाओं से पूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री जी द्वारा इस पर प्रसन्नता जाहिर की गई। प्रधानमंत्री जी ने आकांक्षात्मक ब्लॉक्स में जमीनी स्तर पर हो रहे कार्य तदोपरांत जनमानस के जीवन में हो रहे बदलाव/ प्रगति को हृदय से सराहा अंत में प्रधानमंत्री जी द्वारा भौतिक रूप में एक दूसरे के साथ जुड़ते हुए सहयोग के साथ, टीम स्पिरिट से, मिशन मोड में कार्य करते हुए कम से कम समय में आकांक्षी ब्लॉक को प्रेरणा ब्लॉक बनाने का संदेश दिया। आज के वर्चुअल संवाद में जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी , एडी बेसिक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी तथा जिले के आकांक्षी ब्लॉक के नामित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे शामिल रहे।