प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

 

बरेली । प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा महानगर के पास ग्राम पहाड़गंज पर अवैध कालोनियों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर जिसमे वीरेश गुर्जर द्वारा पहाड़गंज शमशान भूमि के निकट लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, बाउन्ड्रीवाल, विद्युत पोल एवं सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
अहमद मियॉ, आरिफ आदि द्वारा पीर बहोड़ा बेरियर-2 के पीछे एयर फोर्स बाउन्ड्री के पास लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, साइट ऑफिस, बाउन्ड्रीवाल, एवं सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
मनोज आदि द्वारा रामगंगा नगर सेक्टर-01 के पीछे ग्राम पहाड़गंज में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, साइट ऑफिस, नाली एवं सड़क आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था। रामवीर, राजवीर आदि द्वारा ग्राम पहाड़गंज में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए साइट ऑफिस, नाली, सीसी रोड, भूखण्डों में मिटटी भराई का कार्य, भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र
नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा शनिवार को अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये अवैध कालोनियों/निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणो के विरूद्व प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी।