फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सावित्री के एक बेटा है

बरेली । थाना शाही क्षेत्र के गांव दाडा निवासी धनपाल की पत्नी 22 बर्षीय सावित्री उर्फ सुमन की लाश घर में पंखा के कुंडा से फाँसी के फंदे पर लटकी मिली मायके बालो ने हत्या का आरोप लगाया है ससुराल बालो का कहना है फाँसी के दौरान घर मे कोई नही था सावित्री उर्फ सुमन अकेली थी।

फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के चाचा राजपाल थाना शेरगढ़ गांव सिरसोना निवासी ने बताया मेरे भाई ढाकन लाल ने अपनी पुत्री सावित्री उर्फ सुमन की शादी थाना शाही के गांव दाडा निवासी खूबकरन के पुत्र धनपाल के साथ 3 साल पहले की थी । सावित्री के एक बेटा है ,शादी के एक साल बाद ससुराल वाले एक लाख रूपये की मांग करने लगे एक लाख की मांग पूरी नहीं कर पाने पर ससुराल वालों ने सावित्री उर्फ सुमन की गला दबाकर हत्या कर दी गांव के पड़ोसी के माध्यम से लड़की के पिता को सूचना मिली लड़की के परिवार वाले जब ससुराल पहुंचे लड़की का शव जमीन पर पड़ा हुआ था ढाकन लाल का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने की है।

फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं मृतका की फुफेरी सास पुष्पा देवी का कहना है सोमवार को सुमन घर में अकेली थी सुमन की सास रामबेटी ससुर खूब करन खेत पर धान काटने गए हुए थे सुमन का पति धनपाल ऋषिकेश में मजदूरी करता है घर में सुमन अकेली थी। सास ससुर खेत से जब शाम को वापस आये घर मे देखा सावित्री उर्फ सुमन फाँसी पर लटकी हुई थी। सुमन ने पंखा के कुंडा से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार बालो ने शव को नीचे उतारा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।