फिरोजाबाद: टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर

फिरोजाबाद: जिले में मंगलवार की देर रात एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग से छह मजदूरों के झुलसने की खबर है.आग फैक्ट्री के ऑयल में लगी थी, जिसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे तीन मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.अन्य मजदूर मामूली रूप से झुलसे थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

मामला सिरसागंज इलाके का है. यहां गुंजन चौक के पास रितेश योगल नामक कारोबारी की फैक्ट्री है. जिसकी बिल्डिंग को उन्होंने किराए पर ले रखा है. इस फैक्ट्री में टायरों को गर्म कर उनसे तार निकलने का काम होता है. मंगलवार की देर रात इस फैक्ट्री के ऑयल में अचानक भीषण आग लग गयी. आग से फैक्ट्री में अफरा तफरी और मजदूरों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान छह मजदूर घायल हो गये.

घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी है. कुछ मजदूरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल मजदूर विशाल, राहुल निवासी रतलाम मध्यप्रदेश और फेरुलाल निवासी मंदसौर को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सिरसागंज के थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने बताया, कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. झुलसे तीन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.