बरेली और मुरादाबाद मंडल के साथ ही सीतापुर के प्रोफेशन कोर्स के 41 कालेज होंगे शामिल

एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, टीटी, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल और शतरंज की स्पर्धाएं होंगी

बरेली । श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 7 नवंबर को सुबह नौ बजे आरंभ हो जाएगी। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारककालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा.प्रभाकर गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस जोनल खेल प्रतियोगिता में बरेली और मुरादाबाद मंडल के साथ ही सीतापुर के प्रोफेशन कोर्स (इंजीनियरिंग, फार्मेसी, वीआर्क, बीटैक,एमफार्म, एमटैक, एमबीए, एमसीए) के 41 कालेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे और महिला व पुरुष वर्ग की एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, टीटी, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल और शतरंज की स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। अभी तक लगभग साढ़े चार सौ खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उम्मीद है यह संख्या बढ़ कर करीब एक हजार पहुंच जाएगी। डा.प्रभाकर ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी मंगलवार सुबह दस बजे करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल विश्वविद्यालय के राज्य स्तरीय खेल फेस्टिवल में हिस्सा होने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पहली और दूसरी दिसंबर को लखनऊ में आयोजित ही जाएगी। इस मौके पर कालेज के डीएसडब्ल्यू डा.सोवन मोहंती और शंकरपाल गंगवार मौजूद रहे।